निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर छुआ है.
सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर 75400 के पार जा पहुंचा था, जबकि निफ्टी 22993 के पर पहुंच गया था.
रिकॉर्ड के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बढ़ रहा है. निफ्टी 50 में करीब एक-तिहाई कंपनी ग्रीन जोन में है,
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन एनएसई पर कुल 2,412 शेयर ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें 1,109 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.
फिनोलेक्स केबल के शेयर आज 12.28 फीसदी चढ़कर 1284 पर कारोबार कर रहे हैं.
कोचिन शिपयार्ड में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. वोडाफोन आइडिया में भी 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.