राहुल गांधी दो चुनावों में फ्लॉप रहे, फिर भाजपा के निशाने पर उनका ही नाम बार-बार क्यों आता है ?

दो चुनावों में राहुल नाकाम रहे हैं। इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर राहुल क्यों हैं ?

राहुल गांधी पिछले दो चुनावों में फ्लॉप रहे। कांग्रेस उन्हें पीएम फेस प्रोजेक्ट कर आजमाती रही।  

इस बार कांग्रेस ने घोषित तौर पर उन्हें प्रोजेक्ट नहीं किया है, लेकिन यह अघोषित सत्य है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने बेहतर स्थिति होने पर कांग्रेस को मौका दिया तो राहुल ही नेतृत्व करेंगे। 

ऐसा अनुमान इसलिए कि सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी दलों के निशाने पर राहुल गांधी ही सर्वाधिक रहे हैं।  

LIKE SAVE AND SAHRE

कांग्रेस के सफाए की बात पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक अक्सर करते हैं। जब यह चर्चा होती है तो राहुल गांधी का नाम बरबस आ जाता है।  

क्या सच में राहुल इस बार उस स्थिति में हैं कि पीएम मोदी या सत्ता पक्ष के तमाम नेता राहुल की चर्चा किए बगैर अपनी बात अधूरी समझते हैं? 

कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में पहली बार डबल डिजिट का खामियाजा भोगा। राहुल के नेतृत्व में लड़ा गया कांग्रेस का वह पहला चुनाव था। कांग्रेस को 44 सीटें आईं।  

For More Stories